Monday, 12 July 2021

जेके टायर ने अपनी खुदरा उपस्थिति को किया और मजबूत

देहरादून। ट्रक, बस रेडियल सेगमेंट में भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी एवं मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी खुदरा उपस्थिति का ओर विस्तार करते हुऐ की मोबिलिटी सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (केएमएस) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जिसके एक हजार से ज्यादा आउटलेट्स है एवं भारत का सबसे बड़ा डिजिटल ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट प्लेटफार्म भी है। साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, दिनेश दासानी, वीपी-रिप्लेसमेंट सेल्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, “हम अपने उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। की मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ यह रणनीतिक साझेदारी न केवल ग्राहक को 24 घंटे सहायता प्रदान करने में हमारी मदद करेगी बल्कि देश भर में हमारे सेवा पोर्टफोलियो रेंज को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी।

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...