आखिर किस मद से देगी तनख्वाह सरकारः गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश के युवाओं को छलने के लिए राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दसोनी ने कहा कि राज्य सरकार से निवेदन है कि प्रदेश का युवा पहले से बहुत दुखी एवं अवसाद ग्रस्त है ऐसे में झूठी नौकरियों का झांसा देकर उनकी दुश्वारियां को बढ़ाने का काम ना करें। दसोनी ने राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई 22,000 नौकरियों पर तर्कसंगत प्रश्नचिन्ह लगाया है। दसोनी ने कहा कि स्वयं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस बात की पुष्टि कर चुका है कि वह एक सत्र में मात्र 3500 भर्तियां ही कर सकता है या फिर अगर अध्याचन साल के शुरू में हो जाए तो वह अधिकतम 7000 भर्तियां तक करने में सक्षम है ऐसे में राज्य सरकार सेवा चयन आयोग बलबूते 22000 नौकरियां देने की बात कैसे कर रही है समझ से परे है। दसोनी ने कहा कि हमारा राज्य चुनाव में जाने वाला राज्य है दिसंबर माह में अधिसूचना जारी होने की संभावनाएं हैं ऐसे में भर्तियों के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए वह कम से कम 1 वर्ष का समय लेती है फिर क्या नियमो और प्रक्रियाओं को ताक पर रख कर भर्ती होगी? दसोनी ने सरकार से सवाल करते हुए यह मुद्दा भी उठाया कि जब त्रिवेंद्र सरकार बजट पेश कर चुकी है और सभी विभागों को बजट आवंटित हो चुका है फिर आखिर मानदेय बढ़ोतरी की बात हो या फिर नई नौकरियों की तनख्वाह की बात आखिर सरकार यह सब किस मद से कर पाएगी यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। इन सभी बातों के मद्देनजर दसोनी ने राज्य सरकार से रोजगार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग