Saturday, 17 July 2021

पौधारोपण किया

देहरादून। भाजपाइयों ने रानीपोखरी मंडल के बूथ संख्या एक सरोली में पौधरोपण किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल ने पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी बताया। इस मौके पर भरत सोलंकी, भगती सती, सुभाष मनवाल, बुद्ध सिंह पंवार, शर्मिला देवी, कुंती पंवार, सुचिता पंवार, अंकिता, गोविदं सिंह, सतेंद्र बिष्ट, आभा पंवार आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...