आपदा कन्ट्रोल रूम में अन्य विभागों के कार्मिकांे की ड्यूटी लगाई गई

देहरादून। आपदा परिचालन केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आपदा कन्ट्रोलरूम में अन्य विभागों के कार्मिकांे की 21 जुलाई से 31 जुलाई तक ड्य्ाूटी लगाई गई है। इस क्रम में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि प्रातः 06 बजे अपरान्ह 02 बजे तक बालम सिंह नेगी अपर सहायक अभियन्ता पेयजल निगम 9456391448, पिंकी जायसवाल अवर अभियन्ता विद्युत विभाग 9536090706, अनिल बिजल्वाण अपर सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग 9997188733, सौरभ जोशी अनुसेवक निर्माण विभाग 9634511757, अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपर सहायक अभियन्ता पेयजल निगम 9634783804, नरेन्द्र बहुगुणा सहायक अभियन्ता विद्युत 9058600126, सचिन कनिष्ट सहायक लोक निर्माण विभाग 8979504016 तथा रात्रि 10 बजे प्रातः 06 बजे तक गुड्डू चैहान लाईनमैन 8077916162 की ड्यटी लगाई गयी है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने मानसून के दौरान आपदा सम्बन्धी किसी भी घटना की जानकारी नियुक्त कार्मिकों से प्राप्त एवं उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066, 2626066 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 पर आपदा से सम्बन्धित घटनाओं की सूचना दी जा सकती है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर