राजस्व विभाग की स्वामित्व योजना की समीक्षा की

देहरादून। राजस्व विभाग की स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय से वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने उप जिलाधिकारियों को सचेत किया कि आगामी 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस तक स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे है ऐसे में तत्काल सर्व सम्बन्धितों को तेजी से कार्य किये जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को कहा कि स्वामित्व योजना के तहत् सत्यापन उपरान्त सभी नक्शे वापस भी करें। इस दौरान चकराता, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, कालसी व सदर उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वामित्व योजना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत् विकासनगर की स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि प्राथमिक नक्शों के सत्यापन कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के प्राप्त नक्शों का 2 सप्ताह के भीतर सत्यापन की कार्यवाही करें। उन्होनंे बताया कि स्वामित्व योजना की भारत सरकार द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। इसलिए व्यक्तिगत रूचि लेकर समयबद्धता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वीडियोकान्फ्रेसिंग में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश चन्द्र गुणवंत, ऋषिकेश मनीष कुमार, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, सदर गोपालराम बिनवाल, कालसी संगीता कन्नोजिया, डोईवाला लक्ष्मीराज चैहान, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर