नेस्ले इंडिया के ऑक्सीजन प्लांट का सीएम ने किया उद्घाटन

रुद्रपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेस्ले इंडिया द्वारा बनाया गया ऑक्सीजन प्लांट का किच्छा, रुद्रपुर के कम्युनिटी हैल्थ सेंटर (सीएचसी) में उद्घाटन किया। महामारी के बीच जरूरतमंद समुदायों की मदद करने के लिए नेस्ले इंडिया ने किच्छा, रुद्रपुर, उत्तराखंड में कम्युनिटी हैल्थ सेंटर (सीएचसी) में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया, जो 30 बेड्स की जरूरत को पूरा कर सकता है। कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत को समझते हुए, यह अभियान कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए नेस्ले इंडिया के सहयोग के तहत शुरू किया गया। नेस्ले इंडिया निकट भविष्य में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और गोवा में अपने फैक्ट्री स्थलों के नजदीक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया में है। नेस्ले इंडिया कोविड राहत अभियानों के लिए भी काम कर रहा है, जो समाज की सेहत की सुरक्षा करने पर केंद्रित होंगे। इसके अलावा कंपनी अन्य कोविड राहत अभियानों द्वारा भी समाज को अपना योगदान देती रहेगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग