भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा 20 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे उत्तराखंड

देहरादूना। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार 20 अगस्त को देहरादून पंहुचेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान श्री नड्डा अलग-अलग 11 बैठकों में भाग लेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 20 अगस्त को 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरेंगे यंहा मुख्यमंत्री, मंन्त्री व प्रदेश महामंत्रियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात भानियावाला, छिदरवांला, नेपाली फार्म, रायवाला, होटल गॉडविन तक विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्री चौहान ने बताया कि श्री नड्डा प्रथम दिन 20 अगस्त को सबसे पहले 2 से 3.30 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों मोर्चे के प्रदेश अध्ययक्षों व महामंत्रियों की बैठक लेंगे। जिसका संयोजन प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी द्वारा किया जाएगा। उसके पश्चात 2 घण्टे सभी सांसदों व विधायकों की बैठक लेंगे। इसका संयोजन कुलदीप कुमार करेंगे। सुरेश भट्ट के सयोंजकत्वा में तीसरी बैठक सभी मंन्त्री गणों व विभिन्न समितियों के साथ होगी। रात्रि को प्रदेश टोली के साथ भी श्री नड्डा के बैठने का कार्यक्रम है। श्री चौहान ने बताया कि 21 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा पूर्व सैनिकों से संवाद एवं सैनिक सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम रायवाला के वुड्स रिसोर्स में आयोजित होगा। इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश भर के भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत अध्ययक्षों, मेयर, ब्लॉक प्रमुख नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्ययक्षों व बीडीसी के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक भी सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम अंतिम सत्र में साधु संतों का अभिनंदन एवं आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया है। श्री चौहान ने बताया इसके अलावा जेपी नड्डा डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, विचार परिवार के साथ बैठक एवं इकाई अध्यक्ष के आवास पर जलपान का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग