75 गावों एवं जनपद स्तर पर आयोजित होगी फिट इंडिया दौड़

देहरादून। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र एम टोलिया ने अवगत कराया है कि नेहरू युवा केन्द्र दहरादून, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधान में भारत की स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ग्राम एवं जिला स्तर पर फिट इंडिया दौड़ 13 अगस्त से 02 अक्टूबर 2021 तक 75 गावों एवं एक जनपद स्तर पर आयोजित किया जायेगा। ग्राम एवं जिला स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों, एन.एस.एस और युवा क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों के कस्बों व गांवो में दौड़ के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि जन भागदारी से जनआंदोलन विषय पर 75 गावों के लोगों की सहभागिता करते हुए स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट व्यक्तियों कीउपस्थिति तथा युवाओं के साथ इनके संवाद से युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम एवं देश के विकास की गाथा विषय पर प्ररेक जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रगान पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रम भी जोड़ा गया है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा