इंद्रमणि बडोनी व जंगे आजादी के महाननायक सुभाष चंद्र बोस को पुण्यतिथि पर याद किया

देहरादूना। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर उनको शत-शत नमन करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि स्व. बडोनी द्वारा राज्य आंदोलन में किए गए संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर एवं लोक कलाओं के ज्ञाता, कुशल वक्ता, महान जननायक, उत्कृष्ट समाजसेवी व राज्य आंदोलन के महान क्रांतिकारी के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश के महान सपूत स्वतंत्र संग्राम सेनानी, अग्रणी नेता, महानायक व जन नेता स्वर्गीय सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर हम उनको शत-शत नमन करते हैं और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना करी और स्वतंत्रता के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर देने वाले हमारे गौरव नेताजी सदैव देशवासियों की यादों में जिंदा रहेंगे,आजादी की जंग में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। स्वर्गीय सुभाष चंद्र बोस को और स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि देने व नमन करने वालों में मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री नेगी, उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, महामंत्री पियूष गॉड, चंद्र मोहन कोठियाल,अशोक मल्होत्रा, मोहन सिंह रावत, रमेश मनवाल, रविंद्र जैन, आनंद मिश्रा,अपील यादव, विशंभर दयाल,नरेंद्र सोठी आल, छोटे लाल गौतम, सुदामा सिंह,विजेंद्र कनौजिया,मोहम्मद अकरम, कैलाश ठाकुर, सुशील भगासी, अजय सैनी आदि थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग