राज्य आंदोलनकारियों की मांग सदन में उठाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा राज्य निर्माण आंदोलनकारियो के मुद्दे को सदन में उठाए जाने का प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तत्काल लागू किए जाने की मांग की। कहा राज्य का निर्माण आंदोलनकारियों की बदौलत हुआ है। आंदोलनकारियों के परिजनों को पेंशन और नौकरी दिए जाने की उन्होंने मांग की। कहा समान पेंशन लागू की जाए व कहा राज्य में वह राज्य के बाहर चिन्हीकरण से वंचित तमाम लोगों का चिन्हीकरण किया जाए।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर