प्रेमसुख धाम में णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप कराया
देहरादूना। जैन मिलन परिवार देहरादून द्वारा राजेश मुनि जी महाराज साहब ठाणे 2 के सानिध्य में प्रेमसुख धाम में णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप कराया गया। जिसमे सभी वीर वीरांगनायें उपस्थित रहीं। भारतीय जैन मिलन द्वारा 3 सितंबर को आयोजित मासिक मिलन के लिए जैन ध्वज एवं जय जिनेंद्र पट्टी का वितरण जैन मिलन पारस की ओर से किया गया।
भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका मधु सचिन जैन ने बताया कि राजेश मुनि की महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे जैन धर्म मे णमोकार महामंत्र का विशेष महत्व है, जो सभी कष्टों को हरने वाला है। ये सभी मंत्रों का महामंत्र है हमारे आगामी पर्युषण पर्व सभी के लिए मंगलमय हो। इस अवसर पर जैन भवन मंत्री और सौरभ सागर समिति द्वारा किये गए कार्यों की भी सराहना की गई। राष्ट्रीय महामंत्री वीर नरेश चंद जैन कहा कि भारतीय जैन मिलन समय-समय पर सेवा कार्य और धार्मिक कार्यों में संलग्न रहती हैं जिससे सभी धर्म प्रेमियों धर्म प्रभावना की लहर बहती रहती है। वर्षायोग में जहाँ एक तरफ जहां सारे कार्यकाज मंदे पड़ जाते हैं वहीं सभी धर्मप्रेमी बंधु धार्मिक आयोजन कर देव, भक्ति गुरुभक्ति, जिनभक्ति में तल्लीन हो जाते है ओर पुण्यार्जन कर अपना जीवन सफल बनाते है। पर्यूषण पर्व की स्वागत तैयारी 3 सितंबर को घर घर जैन ध्वज लगाए जाएंगे/गौशाला में दाना चारा दिया जाएगा। राष्ट्रीय चेयरमैन सचिन जैन, आशीष जैन, संदीप जैन, सुनीता जैन, वीरेश जैन, राहुल जैन, अजय जैन, पंकज जैन, अलका जैन, शेफाली, रश्मि, कविता, रानी, अशोक जैन, डॉ संजीव कुमार, मदन जैन, संदीप जैन क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।