स्थानांतरण रोकने को लेकर कर्मचारी का धरना जारी

टिहरी। मुख्य डाक घर नई टिहरी का एक कर्मचारी बीते तीन दिनों से अपना स्थानांतरण रुकवाने की मांग को लेकर डाक अधीक्षक के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठा है। कर्मचारी चौन सिंह चौहान का कहना कि बीते वर्ष जुलाई माह में उनकों पैरालाइज का अटेक पड़ा, जिसके बाद से उनके एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया। वर्तमान समय में उनका इलाज देहरादून स्थित महंत इन्द्रेश अस्पताल से चल है, बावजूद उनका स्थानांतरण घनसाली कर दिया गया है। बताया उनके दो बच्चे केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में पढ़ाई करते दोनों बोर्ड के परीक्षार्थी हैं,उनके स्थानांतरण से उनकी पढ़ाई भी बाधित होगी। कर्मचारी के समर्थन में ऑल इडिया पोस्ट इंप्लाइज संघ के तृतीय वर्ग, पोस्ट ग्रुप डी और ग्रामीण डाक सेवकों ने मुख्य डाक अधीक्षक को पत्र सौंपकर कर्मचारी को यथावत रखने की मांग की है। उधर डाक अधीक्षक कंचन सिंह चौहान का कहना कि मामले को देखा जा रहा है, उचित समाधान निकाला जाऐगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग