प्रेमनगर पहुंचने पर हुआ पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत

देहरादूना। कैंट विधानसभा अंतर्गत प्रेमनगर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम जनता ने प्रेम नगर पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और भाजपा नेता अपनी मौज मस्ती में लगे हुए हैं। साढ़े 4 साल में भाजपा की कोई भी उपलब्धि नहीं रही है प्रदेश की जनता ने भाजपा के चाल चरित्र को देख लिया है वह अच्छे से समझ भी लिया है और आने वाले समय में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को विजय पताका देते हुए आगे बढ़ेगी जिस प्रकार से साडे 4 साल में कांग्रेस पार्टी ने व उसके कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए आंदोलन किए वह किसी से छुपा नहीं है कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जनसमस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनरत है भाजपा ने केवल जनता को गुमराह करके यह सत्ता हासिल करी है और इसका दुरुपयोग किया पूरे प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है स्वास्थ सुविधाओं का बुरा हाल है और प्रदेश में सड़कें बची नहीं है चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं युवाओं के लिए यह कोई नीति नहीं ला सके, नए उद्योग धंधे स्थापित नहीं हुए जिनमें लोगों को रोजगार मिल सकता था आज भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है श्री गोदियाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह पार्टी की मजबूती के लिए काम करें और जन समस्याओं के लिए संघर्ष और तेज करें। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार साडे 4 साल में केवल अखबारी बयान बाजी तक ही सीमित रही है उन्होंने स्वागत समारोह में आए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा झंडा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध हमेशा बुलंद रहेगा और हम सबको मिल जुलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना है ताकि 2022 में कांग्रेस की सरकार बन सके जो कि जनता की सरकार होगी । पूर्व राज्यमंत्री मनीष कुमार ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योंकि जनता भाजपा की सरकार से त्रस्त हो चुकी है भाजपा ने केवल एक उपलब्धि इस प्रदेश में करी है कि साढे 4 साल में तीन मुख्यमंत्री दिए हैं जो कि पूरे देश में पहला उदाहरण है कि किस प्रकार से यह लोग जनता के धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पीके अग्रवाल व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा डूबता हुआ जहाज है और अब इसमें जो भी चढ़ेगा व डूब जाएगा जाएगा उन्होंने जनता से आवहान किया कि वो कांग्रेस का साथ दे ताकि प्रदेश में खुशाली व समृद्धि आ सके जो भाजपा ने गायब कर दी है कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूप से प्रेम नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर राजीव पुंज तरुण चक्रवर्ती ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट सुधीर चौधरी ललित मेहंदी दत्ता अखिल कुमार पवार वीरु बेस्ट अनीता वंदना बिष्ट हरप्रीत सिंह कुक्कू जो रमनदीप सिंह इंद्रपाल हरजिंदर सिंह प्रवीण वर्मा अंकुर शर्मा अंकित शर्मा राकेश कुमार गंभीर सिंह राजेश शर्मा बाबू समय सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग