ओवरेटिंग पर शराब की दुकान का चालान

पौड़ी। आबकारी महकमे की टीम ने एकेश्वर बाजार में दबिश देकर ढ़ाई पेटी अवैध शराब सहित बीस लीटर कच्ची बरामद की है। जबकि नौगांवखाल शराब की दुकान में ओवरेटिंग पाए जाने पर दुकान का चालान कर दिया गया है। अवैध शराब के मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने महकमे की बैठक में छापेमारी को बढ़ाते हुए अवैध शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी राजेंद्र ने बताया है कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर एकेश्वर बजार में दबिश दी। यहां कुलदी से 56 पव्वे, प्रमोद से 62 पव्वे सहित सत्येंद्र से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकार एक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान की अगुवाई वाली टीम ने नौगांवखाल शराब की दुकान में ओवरेटिंग भी पकड़ी। जिस पर दुकान का चालन कर दिया गया। डीईओ एक्साईज के मुताबिक जिलेभर में अवैध शराब की विरुद्ध छापेमार अभियान को जारी रखा गया है। टीम में एसआई हेमराज सिंह चौहान, विकास नैथानी, प्रमोद कुमार और संगीता शामिल रही।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग