श्रीराम काव्य पाठ में जानकी भट्ट रही अव्वल

पौड़ी। जिला पंचायत सभागार पौड़ी में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पौड़ी जिले के साथ ही विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने श्री राम के आदर्श, चरित्र पर अपनी काव्य प्रस्तुति दी। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर पौड़ी के निदेशक प्रो. आरएस नेगी और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्रतियोगिता में जानकी भट्ट पहले, मैथली सिंह दूसरे व कुसुमलता तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए साइनी कृष्ण उनियाल, रश्मि और दीपांशु का चयन किया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक भाष्कर द्विवेदी ने बताया कि पहले तीन स्थानों पर पहुंचे प्रतिभागी अक्तूबर महीने में देहरादून में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि जहां इस आयोजन से पौड़ी में सांस्कृतिक शून्यता खत्म हुई है वहीं प्रभु राम के आदर्शों को नई पीढ़ी को सुनने और समझने का मौका मिला है। पौड़ी परिसर के निदेशक प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि भगवान श्री राम एक आदर्श पुत्र, भाई, पति, राजा के रूप में हमे बहुत सारे सन्देश देते हैं। ये संदेश अगर हम आत्मसात करें तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम पौड़ी की महामंत्री एवं कवियत्री डॉ. ऋतु सिंह और उपाध्यक्ष व कवियत्री अंजलि डुडेजा द्वारा श्री राम पर स्वरचित काव्य पाठ किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र पंवार और मनोहर चमोली के साथ परिसर पौड़ी संस्कृत विभाग से डा. ललिता शामिल थी। आयोजन टीम में अम्बेश पन्त, वीरप्रताप सिंह, श्रीकांत, आशुतोष नेगी, भरत सिंह रावत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस मौके पर त्रिभुवन उनियाल, वीरेंद्र खंकरियाल, जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट, मनोज रावत अंजुल, सरिता रावत, सभासद अनिता रावत, रमन रावत पोली, आशीष मोहन नेगी, ललित बिजल्वाण, जगमोहन डांगी आदि शामिल थे। संचालन राष्ट्रीय कवि संगम पौड़ी के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक योगम्बर पोली ने किया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग