बेरोजगारी को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं से पूछे कांग्रेस के युवाः चौहान

देहरादून। भाजपा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने युवा कांग्रेस के विधान सभा कूच को औचित्यहीन और पार्टी में चल रहा शक्ति प्रदर्शन बताया। चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के हको पर डाका डालने और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण कांग्रेस के कुशासन के आलावा कहीं नहीं मिल सकता। विधानसभा में बैकडोर भर्ती, अन्य विभागों में भी चहेतो को समायोजन सहित भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें पार्टी के बड़े नेताओ से जरूर सवाल करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 में सत्ता में आने के बाद पटरी से खिसक चुकी व्यवस्था को ढर्रे पर लाने का काम किया। तब राज्य में खाता न बही जो हरीश रावत कहे वही सही की नई परम्परा चल रही थी और भाजपा की सरकार ने सबसे पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टोलरेन्स की नीति पर कार्य शुरू किया। इसी कारण जनता ने कांग्रेस को हाशिये पर धकेल दिया और भाजपा पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चल रही है और उनको आसान ऋण से लेकर कई रियायते दी जा रही है। सरकार ने साढे़ चार साल में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रो में 7 लाख से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर कुछ कहने की स्तिथी में नहीं है और अस्तित्व के लिए जूझ रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग