कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

टिहरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय प्रतापनगर में विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है। आम जनता परेशान है, लेकिन सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की नाकामयाबी को आम जन तक पहुंचाने की अपील की है। पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश का विकास ठप हो गया है, कोरोना महामारी के कारण निजी क्षेत्रों में काम करने वाले युवा बेरोजगार हो गये हैं, सरकार उनके रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं कर रही है, महंगाई के कारण आम जनता परेशान है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल तथा अन्य सामग्री की कीमत आसमान छू रही है, लेकिन भाजपा सरकारें बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकामयाब है। कहा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को इसका जबाव देगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवी सिंह पंवार ने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रतापनगर के लोगों द्वारा लगातार प्रतापनगर को अलग जिला बनाने के साथ ही प्रतापनगर में खुले विभिन्न विभागों के उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन दफ्तरों में अधिकारियों की तैनाती नहीं हो पा रही है। जिसके कारण आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, मुरारीलाल खंडवाल, धूम सिंह रागड, पुरुषोत्तम थलवाल, जसबीर कंडियाल, उदय रावत, जोत सिंह बिष्ट, महावीर पंवार, बर्फचंद रमोला, विरज लाल, मदन सिंह सजवाण, राकेश थलवाल, धनपाल महर, सुशीला भट्ट आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा