Friday, 13 August 2021
डीएम ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता का निरीक्षण स्थल पर जाकर किया।
जिलाधिकारी ने बहल चौक के पास स्मार्ट सिटी द्वारा आम नागरिकों को सुगम यातायात हेतु स्मार्ट वे, अण्डरग्राउण्ड ड्रेनेज, पेयजल लाईन व विद्युत केबिल भूमिगत कराये जाने जैसे कार्यों को देखा तथा साथ में चल रहे स्मार्ट सिटी, कार्यदायी संस्था एमसीडी, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वन, एमडीडीए व विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने बहल चौक से राजपुर रोड एवं एस्लेहॉल तक पैदल भ्रमण कर विभिन्न स्थानों से विद्युत पोल हटाने, ट्रांस्फारमर शिफ्ट करने, होर्डिंग्स बोर्ड हटाने तथा भूमिगत चल रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता व पारदर्शिता से करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण करें। उन्होंने ड्रेनेज एवं पेयजल लाईनें बिछाने हेतु रोड कटिंग का कार्य अनुमति प्राप्त कर तत्काल शुरू करायें। उन्होने लोक निर्माण विभाग एवं कार्यदाई संस्था एमसीडी आपस में समन्वय बनाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने का प्रयास करें। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्माण कार्यों एवं अन्य सुविधाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु सभी का सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया, लो.नि.वि के जे.एस चौहान, डी.सी पुरोहित, स्मार्ट सिटी के श्रीराम मिश्रा, वित्त नियंत्रक अभिषेक आनंद समेत विद्युत एमडीडीए एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...