ऑल इंडिया फाउन्डेशन के कार्यक्रम में रही देशभक्ति गीतों की धूम

देहरादूना। ऑल इंडिया महात्मा गांधी नेशनल फाउन्डेशन ने 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। गोर्खाली सुधार सभा के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंश कपूर ने गोर्खाली सुधार सभा के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। ऑल इंडिया महात्मा गांधी नेशनल फाउन्डेशन की प्रदेश अध्यक्षा एवं गायक कलाकार मीना राना ने मुख्य अतिथि हरबंश कपूर, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ारिका प्रधान व पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट को पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात छोटे व बड़े बच्चों ने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिये। कोरोना काल का ध्यान रखते हुए कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में ‘तेरी है जमीं तेरा आंसमा’ गीत मीना राना ने गाया जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये जो कार्यक्रम का आकर्षण भी रहा। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तत्पश्चात सभी ने जलपान ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन शाही व मीना राना ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह राना, हैप्पी जागरण, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, अनील कक्कड़ अरूण खत्री, सूर्य विक्रम शाही, देवेन शाही, गोर्खाली सुधार सभा के पूर्व अध्यक्ष कर्नल बी.एस. क्षेत्री, अंकिता कुमारी, दीया राणा व सैकड़ों की संख्या में दर्शक व बच्चे उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग