देवभूमि में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर वेबिनार का आयोजन

देहरादून। देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित इस वेबिनार के प्रख्यात वक्ता और इनोवे इंटेलेक्ट्स एलएलपी की संस्थापिका डॉ पूजा कुमार रही। वेबिनार में छात्रों को आईपीआर और पेटेंट फाइलिंग की बेसिक जानकारी दी गयी। डॉ. पूजा ने बताया कि बौद्धिक सम्पदा अधिकार मस्तिष्क की उपज हैं और इनमें सबसे महत्वपूर्ण पेटेंट हैं उन्होने बताया कि पेटेंट का उल्लंघन करने वाले को न्यायालय द्वारा रोका जा सकता है। उन्होंने छात्रों को पेटेंट पंजीकृत कराने के लिए अपनाये जाने वाली प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। देवभूमि ग्रुप इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च की डीन ज्योति सक्सेना ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों ने पेटेंट से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक देना था जिसमें हमारी मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के प्रबंधन विभाग और डिजिटल टीम के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमनदीप एवं निशा भट्ट ने किया। कार्यक्रम में विभाग की सभी फैकल्टी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग