Sunday, 8 August 2021

तीज कार्यक्रम में शिवमय हुआ माहौल

देहरादून। तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिज़नेस एसोसिएशन एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के संयुक्त तीज कार्यक्रम में शिव पार्वती के विभिन्न स्वरूपों के नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रेस क्लब में चल रही दो दिवसीय प्रदर्शनी का भी आज समापन हो गया। सभी उद्यमियों को मौके पर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं आप प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द मौजूद रहे। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का कार्यक्रम की आयोजक तेजस्वनी की निदेशक प्रिया गुलाटी एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया की पत्नी ममता गुलेरिया एवं संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट ने स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वालों में भरतनाट्यम गुरु वीना अग्रवाल, कथक डांसर स्वीटी गुसाईं, रेणु रौतेला, हितेषी रौतेला, ऋतु गोयल, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में तेजस्वनी बिज़नेस एसोसिएशन की देहरादून चैप्टर हेड त्रिशला मालिक, डॉ रोमी सलूजा, रोज़ी कौर ने अपना सहयोग दिया।

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...