नाग पंचमी पर भव्य मेले का आयोजन

उत्तरकाशी। जिले में मौजूद शेषनाग देवता मंदिर में हर साल नाग पंचमी के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यमुनोत्रीधाम क्षेत्र से लगे कुपड़ा गांव में यह मंदिर मौजूद है और यहां बाहरी क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते हैं। शुक्रवार को नाग पंचमी के मौके पर भी यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया। शेषनाग देवता मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड़ जुटी। ऐसी मान्यता है कि यहां पर मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है और मनोकामना पूर्ण होने पर उक्त श्रद्वालुओं द्वारा यहां अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी शेषनाग देवता मंदिर में पहुंचे। नाग पंचमी के मौके पर यहां ग्रामीण अपनी गाय और भैस का दूध-दही-घी-मक्खन एकत्रित कर रखते हैं। ग्रामीण पशुओं के साथ ही क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए इसे नागदेवता को चढ़ाते हैं। मान्यता है कि जो श्रद्वालु सच्चे मन से यहां आता है, शेषनाग देवता उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।कुपड़ा गांव स्थित शेषनाग देवता मंदिर के प्रति कुपड़ा गांव ही नहीं बल्कि बाहरी क्षेत्रों के लोगों में भी अगाध आस्था है। ग्रामीणों ने शेषनाग देवता की दिव्य विग्रह मूर्तियों का जीर्णाेद्धार कराया है।शुक्रवार को मेले के दौरान दूर-दूर से कुपड़ा गांव पहुंचे श्रद्धालुओं ने शेषनाग देवता की डोली के दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां दर्शनों को दिन भर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते रहे। स्थानीय वेशभूषा के साथ लोक नृत्य व सांकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर मेले में श्रद्धालुओं ने आराध्य देव शेषनाग, जाखेश्वर महादेव व शमेंश्वर देवता का आशीर्वाद लिया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग