रविंद्र सिंह आनंद ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के गोविंदगढ़ क्षेत्र में किया जनसंपर्क

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कैंट विधानसभा के गोविंदगढ़ वार्ड में जनसंपर्क किया। जिसमें आपदा ग्रसित क्षेत्र आजाद कालोनी में लोगांे से उनका दर्द साझा किया। मौके पर लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व पार्षद भाजपा से है उसके बाद भी उनका कोई सहयोग नहीं मिल पाया है। उन्होंने रविंद्र सिंह आनंद का स्वागत कर अपनी आप बीती सुनाई। उन्होंने उन्हें बताया कि किस तरह वे आपदा के दौरान रात रात भर घरों से बाहर रहे और उन्हे पूछने वाला कोई नहीं था। इस पर रविन्द्र द्वारा नदी में उतरकर क्षतिग्रस्त पुस्ते का निरीक्षण किया एवं तत्काल एक्शन लेते हुए कई अधिकारियों से मौके से बात कर उनसे उचित कर्रवाई करने का अग्रह किया। इस मौके पर रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश मे ऐसी डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा कि जो इस तरह से आपदा में लोगांे के काम न आ सके। देहरादून राजधानी है और यहां पर यदि यह हाल है कि विधायक, पार्षद दोनो एक ही पार्टी के हो कर मौके पर नहीं पहुंच रहे है तो पहाड़ों पर आ रही आपदा और उनसे होने वाले नुकसान झेल रहेे लोगों की स्थिति का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग