एलबीआईआईएचएम देगा आतिथ्य श्री स्कॉलरशिप

देहरादून। राजधानी दिल्ली स्थिति लक्ष्य भारती इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एलबीआईआईएचएम) ने इस एकेडमिक सेशन में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एक अनूठी स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत आतिथ्य श्री के नाम से की है। यह स्कॉलरशिप स्कीम उन छात्रों के लिए है, जो बीए या बीसीए इन होटल मैनेजमेंट में दाखिला लेने चाहते हैं। इस स्कॉलरशिप के हकदार केवल वही छात्र हो सकते हैं जो 12वीं 60 से 70 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे। एलबीआईआईएचएम के डायरेक्टर कमल कुमार के मुताबिक आतिथ्य श्री स्कॉलरशिप की योजना को हमने तीन श्रेणियों में बांटा है, इसके तहत अभ्यर्थी को वार्षिक फीस मे 10 फीसदी से 30 फीसदी तक छूट मिल सकती है। वो छात्र छात्रा जिन्होंने 12वीं में 60 से 70 फीसदी अंक हासिल के हैं 10 फीसदी तक फीस में छूट मिलेगी। 70 से 80 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को 20 व 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को 30 प्रतिशत तक की फीस में छूट मिलेगी। खास बात यह कि आतिथ्य श्री स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्राओं के लिए कुछ विशेष छूट रखी गई है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर