Sunday, 8 August 2021
कांग्रेस खुलकर राज्य आंदोलनकारियों के पक्ष में सामने आई
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेता और पार्टी की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रीतम सिंह आज राज्य निर्माण आंदोलन कार्यों के मुख्यमंत्री आवास कूच में शामिल हुए खुलकर आंदोलनकारियों की 9 सूत्री मांगों को समर्थन दिया।
राज्य कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पार्टी के प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यही नहीं दोनों नेताओं ने इस प्रदर्शन में शामिल हजारों लोगों को यह विश्वास भी दिलाया अगर कांग्रेस की सरकार सन 2022 में शासन में आती है आंदोलनकारी आरक्षण बाकी बचे आंदोलनकारियों का चीनी करण गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाया जाना भू कानून में व्यापक परिवर्तन कर उसे उत्तराखंड की आवश्यकता के अनुकूल बनाना निरस्त किए गए आंगन कार्यों की नौकरियों को बहाल किया जाना जैसे सवालों पर भी दोनों नेताओं ने आंदोलनकारियों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया वह कहा कि जैसी कांग्रेसी शासन में आएगी आंदोलनकारियों के तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा हरीश रावत ने तो यहां तक कहा कि आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी होनी चाहिए और कांग्रेस की सरकार आते ही यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य सरकार के मंत्री गणेश जोशी ने इस मौके पर आंदोलनकारियों से कल शाम 7ः00 बजे तक का समय मांगा और कहा कि कल शाम 7ः00 बजे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलवाने के लिए आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री आवास ले जाएंगे। आंदोलनकारी तत्काल इस पर कोई निर्णय न ले सके लेकिन अधिकांश आंदोलनकारियों की राय थी कि सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव आता है तो अधिकारियों को इस पर विचार करना चाहिए। इधर धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार का जो प्रस्ताव है वह अच्छा प्रस्ताव है और बड़ी से बड़ी समस्याओं का निदान अंत में बातचीत के माध्यम से ही होता है। उन्होंने कहा कि 9 सूत्री ज्ञापन आज राज्य आंदोलनकारियों का मांगो का सबसे बड़ा दर्पण है और सरकार को चाहिए कि उसे इन मांगों को बेझिझक तत्काल पास कर देना चाहिए इससे पहले हजारों आंदोलनकारी दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास पर गए यहां पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...