Monday, 30 August 2021
डेल्टा प्लस वेरियंट मिलने के बाद और बढ़ाई सैंपलिंग
रुद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जिले में डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और भी सर्तक हो गया है। विभागीय स्तर पर सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। पेट्रोल पंप, पुलिस बैरियर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सैंपलिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन करीब 600 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज रहा है।
जिला प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग अनेक जगहों पर टीम भेजकर कोरोना सैंपलिंग करा रहा है। एक ओर कोविड टीकाकरण कर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सैंपलिंग कर कोरोना संक्रमण की संभावनाओं पर भी लगातार निगरानी की जा रही है। डेल्टा प्लस वेरियंट मिलने के बाद और भी सर्तकता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप में दो दिनों में करीब 70 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। वहीं पुलिस बैरियर खांकरा और अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना सैंपल ले रही है। हालांकि अब किसी से जोर जबरदस्ती नहीं की जा रही है। पूछने पर जो भी लोग सहमति व्यक्त करें, या फिर किसी को संक्रमण की आंशका लग रही है वह जांच करा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि कोरोना के प्रति लगातार सजग रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से मास्क पहनने के साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग और जरूरी रूप से टीकाकरण के लिए निरंतर आग्रह करता रहा है। अब भी विभागीय स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है ताकि कोई भी कोविड का केस आम समाज में घूमता न रहे।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...