आपदा प्रबंधन मंत्री ने वितरित की नौगांव के भूस्खलन प्रभावितों को मुआवजा राशि

पौड़ी। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने पैतृक गांव नौगांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। इसके साथ ही डा. रावत ने भूस्खलन प्रभावित लोगों को एक लाख 78 हजार की मुआवजा राशि वितरित की। उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने की बात कही। विगत तीन दिन पूर्व पौड़ी जनपद के चाकीसैंण तहसील के नौगांव-चलुणी में भूस्खलन से हुए नुकसान का आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जायजा लिया। इस दौरान डा. रावत ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से उनकी हर संभव मदद की जायेगी। डॉ. रावत ने आपदा मानकों के अनुरूप 15 आपदा प्रभावितों को रू0 एक लाख 78 हजार मुआवजे की धनराशि के चौक वितरित किये। डा. रावत ने भूस्खलन से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट के लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये। वहीं आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डा. रावत के आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय लोगों एवं आपदा प्रभावितों ने उनका आभार जताया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार, ब्लॉक के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा के मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग