Saturday, 14 August 2021

पतंजलि योगपीठ की साध्वी देवदिति ने देहरादून के गोरखाली समुदाय से करी मुलाकात

देहरादूना। पतंजलि योगपीठ द्वारा हमरो स्वाभिमान ट्रस्ट की महासचिव साध्वी देवदिति ने आज देहरादून में गोरखाली समुदाय से मुलाकात करी। उन्होंने गोरखाली मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट का दौरा किया और हमरो स्वाभिमान ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (उत्तराखंड), कुनाल शमशेर मल्ला और ट्रस्ट के अन्य सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। इस अवसर पर साध्वी देवदिति ने गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के इच्छुक लोगों के लिए हमरो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा नेपाली भाषा की कोचिंग की सुविधा और योग विस्तार कार्यक्रम की घोषणा करी। उन्होंने हमरो स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्यों से एकजुट होकर काम करने और दिए गए उद्देश्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। हमरो स्वाभिमान के अध्यक्ष (उत्तराखंड) के रूप में चुने जाने पर, कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा, मैं इस प्रतिष्ठित संगठन में प्रमुख स्थान पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं गोरखाली समुदाय के उत्थान की दिशा में अत्यंत परिश्रम के साथ सेवा करना सुनिश्चित करूंगा। हमरो स्वाभिमान ट्रस्ट नेपाली भाषा, संस्कृति और परंपरा के पुनरुद्धार के साथ नेपाली भाषी समुदाय के विकासके लिए समर्पित और प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर योग गुरु मोहन कार्की, डी के प्रधान, घनश्याम और वीरेंद्र शर्मा सहित कई अन्य लोग

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...