Friday, 6 August 2021
राज्य के पर्यटन से जुड़े लोगों को सीएम राहत कोष से मिलेगी राहत
देहरादून। कोरोना से प्रभावित हुए उत्तराखंड पर्यटन से जुड़े लोगों के खाते में जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक राहत की रकम आएगी। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। पर्यटन एवं अन्य विभागों में पंजीकृत लाभार्थियों को राहत राशि जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की ओर से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
कोविड संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चारधाम यात्रा व पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। जिसमें उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग ने 66.66 करोड का शासकीय आदेश जारी किया है। सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए संबंधित होटल, पर्यटन ईकाई स्वामी की ओर से अपने कार्मिकों का विवरण उत्तराखंड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली के अंतर्गत पोर्टल में देना होगा। जिसकी पुष्टी संबंधित जिला पर्यटन अधिकारी के करने के बाद जिलाधिकारी की ओर से डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में जमा किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग में पंजीकृत होमस्टे स्वामी भी व्यक्तिगत लाभार्थी के रूप में लाभ हेतु पात्र होंगे। उत्तराखंड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली के अंतर्गत पंजीकृत एडवेंचर टूर ऑपरेटर, टूर ऑपरेटर व्यक्तिगत लाभार्थी अथवा टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता की एक ही श्रेणी के लिए पात्र होंगे। जबकि जो एडवेंचर टूर ऑपरेटर, टूर ऑपरेटर गाइड, रिवर गाइड के रूप में पंजीकृत हैं, वे व्यक्तिगत लाभार्थी अथवा टूर एडवेंचर, टूर ऑपरेटर हेतु दी जाने वाली आर्थिक सहायता की एक ही श्रेणी के लिए पात्र होंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, ‘‘कोरोना के कम होते मामलों के बाद से ही पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस बीच प्रदेश सरकार ने बड़े आर्थिक राहत पैकेज देने की घोषणा की। इस राहत पैकेज से पंजीकृत लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। जिससे उत्तराखंड पर्यटन को गति मिलने के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होगी।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, ‘‘कोरोना के कारण लंबे लॉकडाउन व राज्य में स्थगित चारधाम यात्रा से पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिसके कारण पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से दिए गए इस राहत पैकेज से उन सभी को बड़ी राहत मिलेगी। जल्द ही राहत राशि पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी।’’
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...