वासुदेव मंदिर में यज्ञाहुति के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

रुद्रप्रयाग। पश्चिमी बांगर क्षेत्र के आस्था के केंद्र भगवान वासुदेव मंदिर में सावन माह के पावन पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान (जग्गी) का आयोजन किया गया। इस मौके पर बांगर क्षेत्र के 16 गांवों के भक्तों ने अपने आराध्य देव वासुदेव भगवान को जौ-तिल भेंट किया। यज्ञाहुति के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। भगवान वासुदेव मंदिर में आदिकाल से सावन और माघ के माह महायज्ञ की परंपरा चली आ रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वासुदेव भगवान मंदिर समिति ने सावन माह में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर 16 गांवों के प्रत्येक परिवार से भेंट किये गए जौ, तिल और घी से यज्ञ में आहुति दी गई। अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भक्तों ने वासुदेव भगवान के दर में मत्था टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर वासुदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज रावत, आचार्य मुकंद राम सेमवाल, आचार्य विपिन चंद्र सेमवाल, मंदिर के पुरोहित राजेंद्र भट्ट, पश्वा धर्मेंद्र भट्ट, यज्ञपति शिव सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य मंजू देवी सेमवाल, ग्राम प्रधान बधानी इंद्र लाल, प्रधान गैठाना सरवीर मेंगवाल, प्रधान धारकुंडी भगवान सिंह, प्रधान कोट संजय सेमवाल, प्रधान सन बीरबल सिंह, प्रधान जखवाड़ी मल्ली शशि देवी, प्रधान जखवाड़ी तल्ली दीपा देवी, प्रधान लिस्वालटा नरेंद्र रावत, प्रधान खलियान बिछना देवी, प्रधान पुजारगांव राम प्रसाद, प्रधान मुंयाघर सुशील कुमार, प्रधान सिरवाड़ी नरेंद्र रौथाण, पूलन प्रधान, क्षेत्र पंचायत गेंठाना मुकेश शाह, क्षेत्र पंचायत कोट जखवाड़ी पुनीता सेमवाल, खलियान क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री बुरतोली, सिरवाड़ी पूलन क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलेन्द्र राणा, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद सेमवाल, संपूर्णानंद सेमवाल, मंदिर समिति के संरक्षक कपूर रावत, सचिव गंगाराम भट्ट, वन पंचायत सरपंच सन उत्तम पंवार, अरविंद सेमवाल, आजाद पंवार, वंदना रावत सहित कई लोग मौजूद थे। इधर, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने भगवान वासुदेव मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उनके साथ उक्रांद के जिला महामंत्री भगत चौहान, प्रिंस पंवार, सुनील सेमवाल आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग