एफ.आर.आई. लेडीज क्लब ने सादगी से मनाया तीज उत्सव

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। एफ0आर0आई0 लेडीज क्लब द्वारा सावन की हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन कोविड-19 की सावधानी को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ मनाया गया। तीज महोत्सव की इस मधुर संध्या पर प्रतिभागियों ने लोकनृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सविता ने राजस्थानी लोकनृत्य व सावित्री ने पहाडी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। नीलम के सितार वादन के मधुर संगीत ने शमा बांध दिया व मनीषा एवं शालिनी के युगल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस महोत्सव के दौरान चयनित तीज क्वीन में प्रथम प्रीति सिंह, द्वितीय पूजा गिनवाल एवं तीसरे स्थान पर अर्पणा मिश्रा रहीं। क्लब की अध्यक्ष मोहिनी रावत ने उन्हें तीज क्वीन के क्राउन से सम्मानित किया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग