Sunday, 8 August 2021

अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया

हरिद्वार। हरिद्वार में आकाश इंस्टीट्यूट के चार छात्रों ने जेईई मेन्स 2021 परीक्षा के तीसरे सत्र में 99 पर्सेटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान और उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग द्वारा कल रात परिणामों की घोषणा की गई। यह इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए चार संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से तीसरी थी। निकुंज कंसल, सार्थक कलंकर, आयुष मदान और सौम्या राज ने 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माने जाने वाले आईआईटी जेईईको क्रैक करने के लिए छात्रों ने दो साल के क्लास रूम प्रोग्राम में आकाश इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की कुलीन सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के उनके प्रयासों और उनके सीखने के कार्यक्रम के सख्त पालन को दिया। “हम आभारी हैं कि आकाश इंस्टीट्यूट ने दोनों में हमारी मदद की है। लेकिन संस्थान से सामग्री और कोचिंग के लिए, हम कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाते,” उन्हों ने कहा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “ हम दोनों छात्रों को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। देशभर से जेईई मेन 2021 के तीसरे सत्र के लिए 7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। टॉप पर्सेंटाइल स्कोरर के रूप में उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन को भी दर्शाती है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के साथ उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।“

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...