जागेश्वर धाम में पुजारियों व ट्रस्ट प्रबंधक से गाली-गजौज व हाथापाई की घटना की निंदा की

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा जागेश्वर धाम में पुजारियों और ट्रस्ट के प्रबंधक से गाली-गजौज और हाथापाई की घटना की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए इसे अक्षम्य अपराध बताया तथा राज्य की भाजपा सरकार से इस घटना के लिए जिम्मेदार भाजपा सांसद पर उत्तराखण्ड के प्रचलित कानूनों के तहत कठोर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पीडित पुजारियों को न्याय दिये जाने की मांग की है। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आस्था के केन्द्रों पर कुठाराघात तथा धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की अभद्रता भाजपा नेताओं की शैली बन चुकी है। उन्होंने जागेश्वर धाम में हुई घटना पर आक्रोश जताते हुए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर कडी कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता निरस्त करने की मांग की। गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण की कडे शब्दों में भर्तसना करते हुए पुजारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की आस्था पर चोट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सांसद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। उन्होने कहा कि मंदिर बंदी का समय होने के बावजूद इस शख्स ने जबरदस्ती मंदिर परिसर में जाने की कोशिश की तथा पुजारियों व मंदिर प्रबंधक के मना करने पर यह गाली-गलौज पर उतर आया। उन्होंने कहा कि मन्दिर को प्रत्येक श्रद्धालु आस्था का केन्द्र मानता है तथा यहां भक्ति के लिए आता है परन्तु भाजपा के नेताओं की भक्ति मे कोई आस्था नहीं है उनका उद्देश्य मात्र आस्थावान लोगो की भावनायें भडकाना है। गणेश गोदियाल ने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से मांग की है कि वे अपनी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हे तत्काल पार्टी से निष्कासित करे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग