Wednesday, 15 September 2021
10 लक्षण महामंडल विधान का आयोजन
देहरादून। आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा में पर्यूषण पर्व के अवसर पर श्री 10 लक्षण महामंडल विधान का आयोजन बहुत भव्य रूप में किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन प्राप्त 6.30 बजे से श्रीजी का अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजन किया जा रहा है। अहमदाबाद से पधारे पंडित महेंद्र जैन द्वारा बहुत ही संगीत मय विधान कराया जा रहा है। मेरठ से पधारे संगीतकार अमित दीपू अपने मधुर भजन से पूरे मंदिर जी के वातावरण को भाव विभोर कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज चतुर्थ धर्म शौच धर्म की व्याख्या करते हुए पंडित महेंद्र जैन ने बताया कि जीवन में शौच धर्म का बहुत महत्व है जो व्यक्ति जीवन में लालच और लोभ को नहीं छोड़ता उसका और उसके परिजनों का जीवन कभी सुखमय नहीं रहता। अकूत शान संपदा जोड़ करके यदि उसका उपयोग नहीं किया जाता तो हम केवल उस धन के चौकीदार मात्र बनकर रह जाते हैं, हमें अपने धन को पुण्य कार्य में लगाना चाहिए और लालच का त्याग करना चाहिए इससे मनुष्य मुक्ति को पाने की रहा पर अग्रसर होता है। संध्याकालीन कार्यक्रम में आज भक्ति संगीत के साथ श्री जी की आरती की गई एवं भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें समाज के बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़े उत्साह से भाग लिया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के मंत्री प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष मुकेश जैन प्रदीप जैन डॉक्टर रोहित जैन अशोक जैन, संजय जैन पंकज जैन, हिमांशु जैन, संजीव जैन, गोपाल सिंघल एवं संयोजक आदिश जैन, राहुल जैन महिलाओं में रजनी जैन मीता जैन, सुधा जैन, रीना जैन, रेखा जैन, सारिका जैन, दीपाली जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...