टाडा की बैठक में निर्णय 10 बोटों के जारी होंगेलाइसेंस

टिहरी। टिहरी बांध जलाशय में संचालित होने वाली नई साहसिक गतिविधियों पैरासेलिंग बोट, क्रूज बोट व शिकारा बोट के लिए प्राप्त आवेदनों पर डीएम इवा श्रीवास्तव ने टाडा की बैठक लेकर चर्चा की। आवेदकों के साक्षात्कार को लेकर लाइसेंस निर्गत समिति को डीएम ने विभिन्न निर्देश दिये। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम इवा श्रीवास्तव ने नई साहसिक गतिविधियों के तहत प्रथम चरण में पैरा सीलिंग बोट को 2, क्रूज बोट को 3 व शिकारा बोट को 5 लाइसेंस निर्गत करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि प्राप्त आवेदनों में सभी नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले आवेदकों को 1 सप्ताह के भीतर कार्य आदेश जारी कर दिए जायेंगे। कार्य आदेश जारी होने से 9 माह के भीतर बोटों को झील में उतारना होगा। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी करते हुये वर्दी व पहचान पत्र देने के निर्देश दिये। टिहरी बांध जलाशय में नियमों का उल्लंघन करने पर चालन की कार्यवाही, होटल ली राय ग्रुप को दिए जाने वाले बोट लाइसेंस, प्राधिकरण कार्यालय द्वारा लिए जाने वाले प्रति यात्री शुल्क में बढ़ोतरी, प्राधिकरण कार्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति, वोट लाइसेंस नवीनीकरण एवं लाइसेंस निर्गत किए जाने संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा बैठक में की गई। बैठक में एसीओ टाडा लक्ष्मी राज चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, एएमए जिला पंचायत संजय खंडुड़ी, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय राणा आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग