हरिद्वार से रांसी के लिए 1 अक्तूबर से होगी हिमगिरी बस सेवा शुरू

रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर को जाने वाले तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को जीएमओयू ने खुशखबरी दी है। क्षेत्रीय लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पर जीएमओयू 1 अक्तूबर से हरिद्वार से रांसी के लिए हिमगिरी बस सेवा शुरू कर रही है। सेवा शुरू होने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी है। गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन लिमिटेड के स्टेशन अधीक्षक सत्यप्रकाश पंत ने बताया कि रांसी ग्राम पंचायत के लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा काफी समय से बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों के आग्रह पर जीएमओयू ने फैसला लिया है कि पहली अक्तूबर से हरिद्वार से रांसी के लिए सेवा शुरू होगी। बताते चलें कि रुद्रप्रयाग से रांसी तक भले ही जीएमओ की अन्य बस सेवाएं चल रही हों किंतु हरिद्वार से रांसी के लिए अभी तक कोई बस सेवा नहीं है। इस सुविधा के मिलने से क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग