59 प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल नई नौकरियों की तलाश कर रहे

देहरादून। अमेजन ने भारतीय प्रोफेशनल्स की नौकरी एवं करियर पर कोविड-19 के प्रभाव का आंकलन करने के लिए किए गए सर्वे के परिणाम साझा किए। यह अध्ययन ग्लोबल डेटा इंटैलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा 17 अगस्त से 23 अगस्त, 2021 के बीच किया गया और इस सर्वे में भारत के 1000 प्रोफेशनल व्यस्कों ने हिस्सा लिया। इस अध्ययन में सामने आया कि भारतीय प्रोफेशनल्स नए व अलग तरह के काम तलाश रहे हैं। उनमें से 59 प्रतिशत नौकरी तलाश रहे हैं। सर्वे में सामने आए मुख्य परिणाम निम्नलिखित हैं। कोविड-19 ने प्रोफेशनल्स को अपने करियर पर पुनः विचार करने के लिए मजबूर किया। कोविड-19 के कारण भारत में 3 में से 1 से ज्यादा (35 प्रतिशत) कार्यरत प्रोफेशनल्स के वेतन में कटौती की गई। भारत में नौकरी तलाश रहे 3 में से 2 से ज्यादा (68 प्रतिशत) लोग कोविड-19 के कारण किसी दूसरे उद्योग में काम करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में नौकरी तलाश रहे 3 में से 1 (33 प्रतिशत) व्यक्ति तुरंत ऐसी नई नौकरी तलाश रहे हैं, जहां पर वो ज्यादा उपयोगी काम कर सकें। भारत में नौकरी तलाश रहे लोगों की नौकरी तलाशने की प्रक्रिया के बारे में नई चिंताएं हैं। नौकरी तलाश रहे 51 प्रतिशत भारतीय उन उद्योगों में अवसर तलाश रहे हैं, जिनमें उन्हें काम का कोई अनुभव नहीं। 55 प्रतिशत भारतीय मानते हैं कि नौकरी के लिए आवेदन करने के दौरान वो सबसे ज्यादा महत्व उससे मिलने वाले प्रतिफल को देते हैं। महामारी के बाद 56 प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल्स सबसे ज्यादा महत्व नौकरी की सुरक्षा को देते हैं। आधे भारतीय प्रोफेशनल्स (49 प्रतिशत) नौकरी के लिए उन अवसरों को ज्यादा महत्व देते हैं, जिनसे उन्हें सीखने और खुद का विकास करने में मदद मिले। 47 प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी तलाशने के दौरान एक सुरक्षित कार्यस्थल पर काम करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग