रुद्रप्रयाग के तीन खिलाड़ियों का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन

रुद्रप्रयागा। जिले के तीन खिलाड़ियों अग्रिम तिवारी, राकेश कंडारी तथा पल्लवी सेमवाल का चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में होने पर जनपद में खुशी की लहर है। तीनों खिलाड़ियों ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आकर और कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग गदगद हैं। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार जनपद के तीन खिलाड़ियों का प्रदेश की टीम में चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रदेश की टीम में स्थान पाने वाले अग्रिम तिवारी एवं राकेश कंडारी का चयन पुरूषों की मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट चौम्पियनशिप के लिए हुआ है। जबकि पल्लवी सेमवाल का चयन महिलाओं की अंडर 19 टीम में हुआ है। अग्रिम तिवारी जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के फाटा ग्राम के निवासी है। साथ ही विगत तीन चार वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर रणजी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी एवं मुश्ताक अली टी- 20 चौम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इस वर्ष भी उनका चयन मुश्ताक अली टी-20 सीनियर ट्रॉफी के लिए हुआ है। वे रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरूण तिवारी के पुत्र हैं तथा देहरादून में रहकर अपनी तेज गेंदबाजी को धार दे रहे हैं। वहीं राकेश कंडारी जखोली ब्लॉक के पोंठी गांव के रहने वाले हैं। पिता दिल सिंह कंडारी पूर्व सैनिक हैं, जबकि माता साधारण गृहणी हैं। एक छोटे से गांव से प्रदेश स्तर पर आने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। पिछले वर्ष वे प्रदेश स्तरीय ट्रायल में अंतिम चरण तक पहुंचे थे, लेकिन टीम में स्थान नहीं बना पाये। वो इस वर्ष वे सफल हुए हैं। वर्तमान में वे दिल्ली में रहकर अपने कोच प्रवीण भट्टनागर की देखरेख में अपनी तेज गेंदबाजी को धार दे रहे हैं। पल्लवी सेमवाल प्रदेश की महिला अंडर-19 टीम में चयनित हुई है तथा आजकल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगाये गये कैंप में अभ्यास कर रही हैं। पल्लवी जखोली ब्लॉक के किमाणा दाणकोट गांव की रहने वाली है तथा वर्तमान में दून ब्लूनी स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच शिवेन्द्र सिंह रावत की देखरेख में अपने खेल को निखार रही हैं। पल्लवी का पूरा परिवार क्रिकेट में ही रमा है। ताऊ लक्ष्मी सेमवाल तथा पिता राजकुमार सेमवाल भी पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। उनका भाई अंश सेमवाल भी प्रदेश की टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहा है. उसका चचेरा भाई समर्थ सेमवाल प्रदेश की अंडर-14 टीम का नियमित सदस्य है और कई मैचों में बड़ा स्कोर बना चुका है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग