Sunday, 12 September 2021
उत्तराखण्ड में कांग्रेस मजबूत स्थिति में, किसी के जाने से नहीं पड़ेगा फर्कः गोदियाल
देहरादूना। पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने आज दिल्ली में विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने साफ किया है कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र में राजकुमार की जो वर्तमान स्थिति थी, वह किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजकुमार की पुरोला विधानसभा क्षेत्र में जो राजनीतिक स्थिति थी, वह किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने बचाव के मकसद और बदलाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भाजपा ज्वॉइन की है। इस प्रतिक्रिया के बाद पुरोला विधानसभा क्षेत्र से तमाम नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधा है। गणेश गोदियाल का कहना है कि कोई भी स्थान रिक्त नहीं रहता है, बल्कि उस स्थान की जल्द ही पूर्ति हो जाती है और उन्हें इस बात की खुशी है कि जो स्थान पार्टी में रिक्त हुआ है। इसकी पूर्ति पूरी मजबूती के साथ होने जा रही है। बता दें, पुरोला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने दिल्ली पार्टी कार्यालय में आज विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राजकुमार ने दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले राजकुमार सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं।
Featured Post
मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...