जन विकास सहकारी समिति के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात

देहरादून। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के संस्थापक सदस्यों ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष संजय उनियाल, उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह भंडारी एवं सचिव जगदीश भट्ट उपस्थित रहे। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के सदस्यों ने माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि सहकारी समिति का मुख्य उद्देश उत्तराखंड के उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर ले जाना एवं उनको पहचान दिलाना है। इस संस्था के माध्यम से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लघु एवं कुटीर उद्योगों को लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा साथ ही साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सभी स्टार्टअपस, एसएमई और एमएसएमई से जुड़े हुए लोगों को अपनी सदस्यता देकर स्वरोजगार और उत्तराखंड के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया कि अगले महीना अक्टूबर 2021 में समिति द्वारा एक बड़ा आयोजन देहरादून में किया जा रहा है एव इस अवसर पर देश और पहाड़ में काम कर रहे उद्यमियों, परंपरागत उद्योगों को चला रहे लघु उद्यमियों, कुटीर-उद्योग चला रहे लोगों, स्वरोजगार कर रहे युवाओं एवं विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड के सभी उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने के अलावा उन्हें पहाड़ में अपने उद्यम लगाने के लिये प्रोत्साहित करना है साथ ही साथ पहाड़ में परंपरागत लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये किस दिशा मे काम किया जाये इस सब पर मंथन भी किया जाऐगा। पहाड़ में कृषि, बागवानी, सब्जी उत्पादन, पशुपालन, डेरी उद्योग, मत्स्य पालन, मौन पालन जैसी योजनाओं से युवाओं को स्वरोजगार के लिये भी प्रोत्साहित करना भी है। जरूरत होने पर स्वरोजगार कर रहे युवाओं को सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण एवं अन्य लाभ के साथ साथ विशेषज्ञों से मदद दिलवाने का काम भी संस्था करेगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा