अस्कोट-आराकोट से लौटे यात्री दल का किया स्वागत
टिहरी। बीज बचाओ आंदोलन और सर्वाेदय मंडल टिहरी गढ़वाल के बैनर तले अस्कोट से आराकोट तक उत्तराखंड की यात्रा कर लौटे यात्री दल का चंबा के व्यापारियों व वरिष्ठ नागरिकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर यात्री दल के सदस्यों ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुये कहा कि राज्य के किसानों की समस्याओं को लेकर जो ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया है, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।
गुरुवार को नगर क्षेत्र चंबा के व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों ने अस्कोट से लेकर आराकोट तक की यात्रा कर लौटे यात्री दल का शहीद श्रीदेव सुमन स्मारक में फूल मालाओं से स्वागत किया। सबसे पहले यात्री दल व व्यापारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और उसके बाद व्यापारियों व नागरिकों ने यात्री दल के सभी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिशन सिंह भंडारी ने कहा कि यात्री दल ने उत्तराखंड का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना और फ़िर उसको सरकार तक पहुंचाने का काम किया है, जो कि अच्छा प्रयास है। इस मौके पर आंदोलन के प्रवक्ता रघुभाई जड़धारी ने कहा कि यात्रा दल ने खेती किसानी, पर्यावरण, पशुपालन, पलायन, स्वरोजगार आदि को लेकर जानकारी प्राप्त की और यह जाने का प्रयास किया कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में किस तरह का बदलाव हुआ है लोगों की क्या-क्या समस्याएं हैं उन्होंने कहा कि समस्याओं को चिह्नित कर यात्रा करने के बाद देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया, जिस पर राज्य सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान खेती से इसलिए विमुख हो रहे हैं कि जंगली जानवर बंदर और सूअर फसलों को नष्ट कर रहे हैं सरकार की ओर से रोकथाम के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इसलिए यात्रा के दौरान जो समस्याएं लोगों ने बताई हैं, राज्य सरकार को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर पर्यावरणविद विजय जड़धारी, शशि भूषण भट्ट, रघुभाई जड़धारी, प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, व्यापार मंडल के जिला मंत्री संजय बहुगुणा, राजेश्वर बडोनी, गजपाल परमार, सुभाष सकलानी, महेश लखेड़ा, दिनपाल सिंह आदि मौजूद थे।