Thursday, 16 September 2021

राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में शामिल छात्रा प्रिंसी को एडी ने किया सम्मानित

पौड़ी। राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में जीजीआईसी पैडुल की 12वीं की छात्रा प्रिंसी का विज्ञान मॉडल देश के सर्वश्रेष्ठ 60 मॉडल में 6वें स्थान में रहने पर गुरुवार को छात्रा का शिक्षा संकुल पौड़ी में सम्मान समारोह किया गया। इस दौरान छात्रा की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने छात्रा व उसकी मार्गदर्शक शिक्षिका रेनू पवन भारत व प्रधानाचार्य की जमकर सराहना की गई। गुरुवार को शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में जीजीआईसी पैडुल की छात्रा प्रिंसी का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने अन्य छात्र-छात्राओं से प्रिंसी के समाजोपयोगी अविष्कार से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। छात्रा प्रिंसी ने कहा कि इस अवार्ड से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं से भी आगे आने की बात कही। इस दौरान उनकी मार्गदर्शिका शिक्षिका रेनू पवन भारत व स्कूल की प्रधानाचार्य शुभा रयाल को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीईओ बेसिक केएस रावत, जिला समंवयक देवेंद्र सिंह रावत, जसपाल सिंह, जयदीप रावत, चंद सिंह रावत, केशर सिंह असवाल, महेंद्र सिंह रौथाण, कमलेश जोशी, अजय पंवार, संतोष पोखरियाल, भवान सिंह नेगी, संग्राम सिंह आदि शामिल थे।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...