फरार चल रहे दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
टिहरी। टिहरी पुलिस के थाना मुनिकीरेती एवं थाना चम्बा ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 2 वांछितों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला थाना मुनिकीरेती थाने का है, जहां पर मुनिकीरेती पुलिस ने वांछित चल रहे वारंटी मंजीत सिंह पुत्र स्व भगत सिंह निवासी ग्राम जयकोट, पट्टी क्वीली, तहसील गजा टिहरी गढ़वाल को कपटियाल तिराहा ढाल वाला से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरा मामला थाना चम्बा का है, जिसमें वांछित वारंटी प्रदीप पुत्र स्व श्यामलाल निवासी ग्राम गाजणा, पट्टी गुसाईं, राजस्व क्षेत्र कंडीसौड को गिरफ्तार किया गया है। वांछितों की गिरफ्तारी में मुनिकीरेती के एसआई विकास शुक्ला, थाना चंबा के एसआई दुर्गेश कोठियाल सहित पुलिस कर्मियों में नरेश, अमित गैरोला व राकेश रावत ने सहयोग दिया है।