गरीब और कुपोषित लोगों को खिलाया पौष्टिक भोजन

विकासनगर। द सैपियंस स्कूल लाइन जीवनगढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्कूल की एनसीसी यूनिट ने गरीबों और कुपोषित लोगों को पौष्टिक भोजन कराया। छात्र-छात्राओं को लोगों को पोषाहार के प्रति जागरूक भी किया। गुरुवार सुबह स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक रविकांत सपरा ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को भी पोषण का संदेश देने की अपील की। इसके बाद स्कूल की एनसीसी यूनिट के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में जगह-जगह निर्धन और कुपोषित लोगों को पौष्टिक भोजन कराया। साथ ही यूनिट की ओर से क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया गया। अभियान में प्रधानाचार्य आलोक बिरमानी, रशिता सपरा, बिंदेश्वरी, पूजा तोमर, वर्तिका, ममता जोशी, संगीता शर्मा, मोनिका निराला, प्रियंका, संगीता त्यागी, तेजल, शिम्पी गुरुंग, रजनी, प्राची, अंजली, शिवांगी, मानसी, सीमा राणा, संगीता बाली, कृतिका, नीलम आदि शामिल रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग