रामदेई जिलाध्यक्ष व पूनम डोभाल सचिव चुने गए

टिहरी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक जिला मुख्यालय के दुर्गामंदिर में संपन्न हुई। जिसमें एक सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 1 अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने को लेकर चर्चा करने के साथ ही जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से हुये चुनाव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन का जिलाध्यक्ष रामदेई राणा, उपाध्यक्ष सोनी, महामंत्री लक्ष्मी, सचिव पूनम डोभाल, कोषाध्यक्ष मीना को चुना गया। सर्वसम्मति से हुये चुनाव के बाद आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने 18 हजार रुपये मानदेय दिये जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है, तो वे अक्तूबर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पुष्पा सजवाण, शंकुतला विष्ट, उषा राणा, मीना रावत, हरिप्रिया, रजनी रावत, बागेश्वरी, कृष्णा नौटियाल, सरस्वती आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर