सांकेतिक भाषा दिवस का किया आयोजन

देहरादूना। केएफसी द्वारा अपने केएफसी रेस्टॉरेंट् में अंतरराष्ट्रीय साइन लैंगवेज (सांकेतिक भाषा) दिवस का आयोजन ब्रैंड के प्रेमियों के लिए सुखद आश्चर्य से कम नहीं था। इस मौके पर ब्रैंड ने ‘एक्शन ओवर वर्ड्स’ यानी शब्दों की बजाय एक्शन पर जोर देते हुए आपसी बातचीत के लिए साइन लैंगवेज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, इसे प्रयोग करने को बढ़ावा दिया। ब्रैंड अपने केएफसी क्षमता प्रोग्राम के माध्यम से पहले ही जैंडर और एबिलिटी में समानताओं की भावना को मजबूती देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय साइन लैंगवेज (सांकेतिक भाषा) दिवस के अवसर पर, केएफसी के 33 रेस्टोंरेंट्स में 130 स्पेश्यली-एबल्ड टीम के सदस्यों ने, बिना एक शब्दं बोले, केवल संकेत से ग्राहकों के साथ तालमेल बनाया। मोक्ष चोपड़ा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, केएफसी इंडिया ने कहा, हमारे संस्थापक कर्नल सैंडर्स का मानना था उनकी टेबल पर सबके लिए सीट है, और उनके यही मूल्य तथा विश्वाास आज भी हमें प्रेरित करते हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग