Saturday, 25 September 2021

सांकेतिक भाषा दिवस का किया आयोजन

देहरादूना। केएफसी द्वारा अपने केएफसी रेस्टॉरेंट् में अंतरराष्ट्रीय साइन लैंगवेज (सांकेतिक भाषा) दिवस का आयोजन ब्रैंड के प्रेमियों के लिए सुखद आश्चर्य से कम नहीं था। इस मौके पर ब्रैंड ने ‘एक्शन ओवर वर्ड्स’ यानी शब्दों की बजाय एक्शन पर जोर देते हुए आपसी बातचीत के लिए साइन लैंगवेज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, इसे प्रयोग करने को बढ़ावा दिया। ब्रैंड अपने केएफसी क्षमता प्रोग्राम के माध्यम से पहले ही जैंडर और एबिलिटी में समानताओं की भावना को मजबूती देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय साइन लैंगवेज (सांकेतिक भाषा) दिवस के अवसर पर, केएफसी के 33 रेस्टोंरेंट्स में 130 स्पेश्यली-एबल्ड टीम के सदस्यों ने, बिना एक शब्दं बोले, केवल संकेत से ग्राहकों के साथ तालमेल बनाया। मोक्ष चोपड़ा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, केएफसी इंडिया ने कहा, हमारे संस्थापक कर्नल सैंडर्स का मानना था उनकी टेबल पर सबके लिए सीट है, और उनके यही मूल्य तथा विश्वाास आज भी हमें प्रेरित करते हैं।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...