मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय में मनाया जा रहा हिन्दी पखवाड़ा

देहरादून। आयकर विभाग, देहरादून में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान दिनांक 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर आयकर विभाग, देहरादून के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून ने हिन्दी प्रतिज्ञा दिलाई तथा प्रधान आयकर आयुक्त द्वारा सभी को गृहमंत्री जी का हिन्दी दिवस पर दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया। दिनांक 16 सितंबर को हिन्दी सुलेख, हिन्दी कविता पाठ व प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें आयकर विभाग, देहरादून के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ प्रसाद कैलखुरी, पूर्व सहायक निदेशक (राजभाषा) ने आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी की विशेषता तथा महता के बार में बताया। उन्होंने बताया कि हिन्दी विश्व की सबसे वैज्ञानिक भाषा है व हिन्दी की जननी संस्कृत है व देवनागरी लिपि ही विश्व की एकमात्र लिपि है जो संगणक के लिए सबसे उपयुक्त है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हिन्दी भविष्य में पुनः अपना गौरवशाली स्थान प्राप्त करेगी। उन्होंने अपने व्याख्यान में भारतीय भाषाओं व भारतीय संस्कृति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य आयकर आयुक्त श्री विपिन चन्द्र की उपस्थिति में मुख्य अतिथि विश्वनाथ प्रसाद कैलखुरी, पूर्व सहायक निदेशक (राजभाषा) द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त विपिन चन्द ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के दौरान आगे भी आयकर विभाग में हिन्दी की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग