सिलड़ा-चिल्हाड़-बाणाधार मोटर मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन शुरु

देहरादूना। “जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों को सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम का लाभ जनमानस को मिलें तथा जनमानस की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किए जाने हेतु संबंघित विभागों के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का तहसील त्यूनी क्षेत्र में हुआ असर तथा बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी का किया आभार” जनपद के दूरस्थ तहसील के दुर्गम क्षेत्र के बांणा चिल्हाड़ में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार के भ्रमण/जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुई विभिन्न शिकायतों /समस्याओं एवं मांगों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी त्यूनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगों में त्यूनी क्षेत्र मेें अलग से तहसीलदार नियुक्त करने तथा सिलड़ा-चिल्हाड़-बाणाधार मोटर मार्ग पर बस सेवा शुरू करने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा तहसील कालसी, चकराता एवं त्यूनी में एक ही प्रभारी तहसीलदार के स्थान पर कालसी हेतु रूप सिंह असवाल, चकराता हेतु मौहम्मद सादाब एवं त्यूनी हेतु नायब तहसीलदार ज्योतेन्द्र सिंह नेगी को प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया है। साथ ही आज से मीनस-त्यूनी होते हुए सिलड़ा-चिल्हाड़-बाणाधार मोटर मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन भी प्रारंभ हो गया है। इस पर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय निवासी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयदत्त बिजवाण ने कहा कि क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से क्षेत्र में तहसीलदार नियुक्त करने तथा क्षेत्र में रोड़वेज बस सेवा प्रारंभ करने की मांग थी। क्षेत्रवासियों की ओर से जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को भी जनपद देहरादून में ऐसे प्रशासक नियुक्त करने का धन्यवाद ज्ञापित किया जो कि जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग