Friday, 10 September 2021
हरदा पहुॅचे गणेश महोत्सव में, कहा भगवान गणेश सब का कल्याण करेंगे
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने गांधी रोड़ स्थित पंचायती मन्दिर में पहुॅचकर गणेश महोत्सव में भाग लिया और कहा कि विघ्नर्हता भगवान श्री गणेश सबका कल्याण करेंगे। उन्होने कहा कि राज्य के सामने जो चुनौतिया है, जो प्रकृति का प्रकोप है, कोविड़ का प्रकोप है उससे हम सबकी रक्षा एक दंत करेंगे आज हमने उनके चरणों में नमन कर प्रभु का आर्शीवाद मांगा है हम पर उनकी कृपा बनी रहेगी।
उन्होंने पंडित शशि बल्लभ से आर्शीवाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता व श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा किया गया था। पंड़ित शशि बल्लभ शास्त्री द्वारा भजन व श्री गणेश भगवान की महिमा का वर्णन अपनी मधुरवाणी से कर पूजा अर्चना व हवन सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में अपना परिवार से पुरुषोत्तम भटट्, मीना बिष्ट, रेखा ड़िगरा, महिपाल रावत, बलभद्र नेगी, गोवर्धन शर्मा, ड़ा0 एस0के0 गोविन्द, सुनील बांगा, जयकृत कण्ड़वाल, गायत्री चौहान, सुशीला, अंजना, शशि बाला, सोमलता, अनुराधा तिवारी, साधना तिवचारी, अनिल मोटा, संदीप उनियाल, संजय श्रीवास्तव, विक्रांत चौरसिया, अंकुर मल्होत्रा, अनिल ठाकुर, गौरव त्रिपाठी, विनित नागपाल, अमीचन्द सोनकर आदि लोग मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...