Thursday, 23 September 2021
भाजपा की एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला शुक्रवार को
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला शुक्रवार को देहरादून में आयोजित होगी। जिसमें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, नूपुर शर्मा भाग लेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि एक दिवसीय कार्यशाला 4 सत्रों में आयोजित होगी। कार्यशाला का उद्धघाटन प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री अजेय द्वारा किया जाएगा। दूसरे सत्र में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, तृतीय सत्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, गौरव भाटिया, नूपुर शर्मा उपस्थित रहेंगे। अंतिम समापन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उपस्थित रहेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि कार्यशाला का आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वेचौक देहरादून में आयोजित होगी। कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः 9 बजे तथा 11 बजे उद्धघाटन सत्र होगा। कार्यशाला में पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनिलिस्ट, सभी मोर्चाे के प्रदेश मीडिया प्रभारी व सहप्रभारी, सभी जिलों के मीडिया प्रभारी, प्रदेश मीडिया सम्पर्क विभाग के संयोजक, सह संयोजक तथा मोर्चाे के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी सम्मिलित होगें।
Featured Post
मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...